-
एसटीएफ ने चार को किया गिरफ्तार
बालेश्वर। बालेश्वर रेलवे स्टेशन के निकट से क्राइम ब्रांच की एसटीएफ शाखा ने एक करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की ब्राउन शुगर बरामद की है। इसके साथ ही इस मामले में चार आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपी की पहचान शेख मुराद, शेख फैयाज, शेख समसेद एवं संबित नायक के रुप में हुई है। बताया गया है कि रविवार कि देर रात बालेश्वर स्टेशन के निकट इन चारों द्वारा ब्राउन शुगर की डील करते वक्त एसटीएफ ने इन्हें रंगेहाथों दबोचा। इनके पास से एक किलो 100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कि गई है, जिसका बाजार भाव एक करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है।
इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि एसटीएफ को बालेश्वर शहर में चल रहे ब्राउन शुगर के व्यापार की खबर मिल जाती है, मगर बालेश्वर पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहती है। बालेश्वर शहर के अरड बाजार एवं आसपास के आंचल में चल रहे इस ब्राउन शुगर के कारोबार के चलते शहर में आए दिन अपराध, लूट, डकैती जैसी वारदात बढ़ती जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
