-
भद्रक में खतरे के निशान को पार की
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हुई लगातार बारिश के कारण बैतरणी नदी के जल स्तर में तेज वृद्धि देखने को मिली है। बैतरणी नदी शनिवार को भद्रक जिले के अखुआपड़ा में खतरे के निशान को पार कर गई है। नदी अब खतरे के निशान 17.83 मीटर के मुकाबले 17.88 मीटर पर बह रही है। इससे सिस्टम में संभावित मध्यम बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है।
इस सीजन में यह दूसरी बार है, जब बैतरणी में बाढ़ का पानी आया है। एकमात्र राहत की बात यह है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज से ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में भारी गिरावट की भविष्यवाणी की है।
आईएमडी के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों में बड़ी बारिश की गतिविधियों का कोई पूर्वानुमान नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
