Home / Odisha / बमबाजी के आरोप में पांच गिरफ्तार

बमबाजी के आरोप में पांच गिरफ्तार

  •  दो जिंदा देसी बम और एक तलवार बरामद

ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर की पुलिस ने एक बमबाजी की घटना के पांच आरोपियों को धर-दबोचा है। उनके पास से दो जिंदा देसी बम और एक तलवार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगबंधुशाही के संतोष कुमार उर्फ कमलेश (21) और बालिआ नायक (23), बड़ाबाजार गेट-1 निवासी रोशन खटेई (21) तथा ग्रामदेवतीशाही के निवासी अमित नायर उर्फ राजा नायक (21) तथा सत्यवन दास उर्फ नाका उर्फ सहजान उर्फ हीरो के रूप में बताई गई है। यह पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

बताया गया है कि 16 अगस्त को हरडाखंडी इलाके में इन्होंने बमबाजी की थी और इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी गई थी। इस मामले की जांच के दौरान इनको शामिल पाया तथा दो बम मौके से बरामद हुए।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *