-
दो जिंदा देसी बम और एक तलवार बरामद
ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर की पुलिस ने एक बमबाजी की घटना के पांच आरोपियों को धर-दबोचा है। उनके पास से दो जिंदा देसी बम और एक तलवार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगबंधुशाही के संतोष कुमार उर्फ कमलेश (21) और बालिआ नायक (23), बड़ाबाजार गेट-1 निवासी रोशन खटेई (21) तथा ग्रामदेवतीशाही के निवासी अमित नायर उर्फ राजा नायक (21) तथा सत्यवन दास उर्फ नाका उर्फ सहजान उर्फ हीरो के रूप में बताई गई है। यह पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
बताया गया है कि 16 अगस्त को हरडाखंडी इलाके में इन्होंने बमबाजी की थी और इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी गई थी। इस मामले की जांच के दौरान इनको शामिल पाया तथा दो बम मौके से बरामद हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
