कटक। कटक जिले के माहंगा में एक नाबालिग लड़की की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में बीजद से निलंबित नेता शरत नायक से पुलिस ने पूछताछ की है। नाबालिग लड़की की मौत के बाद एक आडियो क्लिप वायरल हुई थी और इसके बाद नायक विवादों के घेरे में आ गये थे। विवादों में आने के बाद गुरुवार को बीजद ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि माहंगा स्कूल की छात्रा की मौत हो गई थी। उस छात्रा का स्कूल के एक शिक्षक के साथ कथित रुप से संबंध था। इसलिए मामले को रफा-दफा करने के लिए शरत नायक शिक्षक के माता से फोन कर पैसे मांगने संबंधी ओडियो वायरल हुई थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नायक को माहंगा थाने में बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। इस मामले की जांच का जिम्मा अतिरिक्त एसपी के पास है।
कटक ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है। दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। इस घटना में शामिल किसी को भी नहीं बख्सा जाएगा।