Home / Odisha / ओडिशा का पहला सीएनजी संचालित शव दाह गृह का लोकार्पण

ओडिशा का पहला सीएनजी संचालित शव दाह गृह का लोकार्पण

  • कटक-भुवनेश्वर में घरों के पाइप के जरिए रसोई गैस सुविधा पहुंचाना प्रधानमंत्री का इज आफ लिविंग का सबसे बड़ा उदाहरण – धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर व कटक में अनेक घरों को गेल इंडिया द्वारा पाइप के जरिए रसोई गैस सुविधा उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नागरिकों के लिए इज ऑफ लिविंग का एक सबसे बड़ा उदाहरण है। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं।

शुक्रवार को भुवनेश्वर के खंडगिरि धर्म विहार इलाके में गेल इंडिया के सीएसआर से राज्य का पहले प्राकृतिक गैस द्वारा चलने वाले शव दाह गृह के लोकार्पण के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने ये बातें कहीं।

प्रधान ने कहा कि गेल भुवनेश्वर व कटक में 16 करोड़ 37 लाख रुपये प्राकृतिक गैस आधारित शव दाह गृह की स्थापना कर रहा है। इसमें से भुवनेश्वर के धर्म विहार में पांच करोड़ रुपये की राशि से श्मशान का आज लोकार्पण हुआ है। भुवनेश्वर नगर निगम इसमें सहयोगी है। इसी तरह भुवनेश्वर के आइगणिया व कटक के खाननगर में दो अन्य शव दाह गृह बनाये जा रहे हैं। शीघ्र ही इनका लोकार्पण होगा।

दोनों शहरों में शवों के दाह संस्कार में आ रही समस्या इससे कम होगी। पर्यावरण को स्वचछ व सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के इज ऑफ लिविंग कल्पना में नया अत्याधुनिक शव दाह केन्द्र स्थापित करने के कारण प्रधान ने गेल कपंनी को धन्यवाद दिया।

प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार की पूर्वोदय की कल्पना में ओडिशा समेत पूर्वी भारत के राज्यों में तेल व गैस के क्षेत्र में अव संरचना विकास को मजबूत किया जा रहा है। गत 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा को 2 लाख 3 हजार 472 करोड़ रुपये की पेट्रोलियम व पेट्रोकेमिकल परियोजना दी हैं। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना में जगदीशपुर हलदिय़ा व बोकारो-धामरा पाइपलाइन का कार्य समाप्त हो चुका है। धामरा में एलएनजी टर्मिनल का काम भी पूरा हो चुका है।

प्रधान ने कहा कि कटक व भुवनेश्वर में गेल द्वारा पाइपलाइन के जरिये गैस पहुंचाने के कार्य शुरु किया गया था। अब तक 50 हजार घरों में गैस पहुंचाया जा चुका है।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *