भुवनेश्वर। माहंगा नाबालिग लड़की की मृत्यु के मामले में पूर्व मंत्री प्रताप जेना को भी जांच के दायरे में लाया जाए। भारतीय जनता पार्टी ने यह मांग की है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंतसिंहार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले में बीजद के वरिष्ठ नेता तथा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष शरत नायक की भूमिका सामने आ रही है। उनका मामले को रफा-दफा करने संबंधी आडियो वायरल हो रहा है। शरत नाय़क पूर्व मंत्री तथा स्थानीय विधायक प्रताप जेना के करीबी नेता माने जाते हैं। इस कारण इस मामले में प्रताप जेना के शामिल होने की बात को अस्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …