-
निजामुद्दिन से लौटने वाले लोगों के अभी तक 17 नमूने नेगेटिव आया
भुवनेश्वर. दिल्ली के निजामुद्दिन में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुर्दा जिले के 13 लोग गये थे. जिला के जिलाधिकारी सीतांशु राउत ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुर्दा जिले के 13 लोगों में से जटनी के सात व टांगी इलाके के तीन लोग हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से सात लोगों को दिल्ली में क्वारेंटाइन में रखा गया है.
एक व्यक्ति को बिहार के किशनगंज में क्वारेंटाइन में रखा गया है. तीन लोग ओडिशा वापस आ गये हैं. उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है. उनके नमूने लेकर एम्स में परीक्षण के लिए भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को केन्द्रापड़ा व जाजपुर जिले में एक–एक लोग जो वहां गये थे उन्हें पहचान कर आइसोलेशन में रखा गया था. उधर राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि निजामुद्दिन से लौटने वाले लोगों के अभी तक 17 नमूने नेगेटिव आया है.
पांचवें मरीज के साथ संपर्क में आने वाले 21 लोगों की पहचान
राज्य में कोरोना से पीड़ित पांचवें मरीज के साथ संपर्क में आये 21 लोगों की पहचान की गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने उन्होंने बताया कि तीसरे मरीज के साथ संपर्क मे आये 112 लोगों की पहचान की गई है. साथ ही चौथे मरीज संपर्क में आने वाले 33 लोगों की पहचान की गई है. उन्हें क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना के संदेह में 85 लोगों के राज्य के विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है.