-
पहाड़ी से एक बोल्डर इंजन पर गिरने के कारण हुई घटना
अनुगूल। अनुगुबल जिले के बोइंदा के पास एक मालगाड़ी ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। इंजन तालचेर से संबलपुर जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि पहाड़ी से एक बोल्डर के इंजन पर गिरने के कारण इंजन पटरी से उतर गया। जिले में भारी बारिश के कारण यह बड़ा पत्थर ट्रैक पर गिर गया।
हालांकि सौभाग्य से लोको पायलट और अन्य कर्मचारी दुर्घटना में सुरक्षित रहे। इस बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अनुगूल और संबलपुर के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई रहीं।
घटना की सूचना मिलने पर संबलपुर डीआरएम समेत रेलवे अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अनुगूल में बारिश जारी है, इसलिए मरम्मत कार्य में कुछ समय लग सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
