-
विशेष राहत आयुक्त ने की स्थिति की समीक्षा
-
जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारी रखने के लिए कहा
भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ जिलों में स्थिति खराब होती जा रही है। इसे ध्यान में रखकर आज राज्य के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहु ने 17 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ स्थिति को लेकर समीक्षा की। जिन जिलों के जिलाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए उनमें अनुगूल, बालेश्वर, बरगड़, बौद्ध, भद्रक, बलांगीर, ढेंकानाल, गजपति, झारसुगुड़ा जाजपुर, कंधमाल, केन्दुझर, कलाहांडी, मयूरभंज, नुआपड़ा, संबलपुर व सोनपुर शामिल हैं। बैठक में विशेष राहत आयुक्त ने इन जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारी रखने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पानी के जमाव होने की संभावना है, उसका समाधान निकालने के लिए पहले से कदम उठायें। पानी के घेरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा उनके लिए भोजन व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
इस समय सांप डंसने की अधिक संभावना होने के कारण सभी जिला स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इंजेक्शन रखने के लिए बैठक में कहा गया है।
बारिश के पानी का निष्कासन तथा पेड़ गिरने पर उसे साफ करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा गया है।
बौध, मयूरभंज, सोनपुर, अनुगूल, बलांगीर, कंधमाल, संबलपुर, जाजपुर व भद्रक में अग्निशमन विभाग व आपातकालीन सेवा कर्मचारियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। आगामी दो दिनों में अधिक बारिश होने की संभावना होने क कारण केन्दुझर व संबलपुर मे ओड्राफ टीम तथा भद्रक व जाजपुर में एऩडीआरएफ की टीमों को तैनात करने के लिए गया है। इसके साथ ही बैठक में नदी प्रणालियों व जल भंडार की स्थिति की भी समीक्षा की गई।