भुवनेश्वर। रायगड़ा जिले के कल्याणसिंहपुर में निर्माणाधीन पुलिया के गिर जाने के कारण पांच लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस मामले में अधिशासी अभियंता समेत तीन अभियंता को निलंबित किया गया है।
जिलाधिकारी स्वधादेव सिंह ने बताया कि इस मामल में ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप कुमार मोहंती के साथ-साथ कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मंडल व सहायक अभियंता वेंकटरमन मुदुली को निलंबित किया गया है। इसी तरह इस कार्य को करने वाले ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किये जाने के साथ-साथ उसके खिलाफ थानें में मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह इस निर्माणाधीन पुलिया के गिरने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया था। पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की अनुकंपा सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया था।