-
महाप्रभु श्री जगन्नाथ और देवों के श्रृंगार अनुष्ठान को लेकर गतिरोध कायम
पुरी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ के श्रीमंदिर में बनकलागी नीति को लेकर बरकार अनिश्चितता कुछ दिनों के लिए और बढ़ गई है। आज होने वाली प्रबंधन समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। 28 जुलाई को आयोजित नीति उपसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ‘बनकलागी’ अनुष्ठान के संबंध में निर्णय प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जाएगा। चूंकि बैठक टल गई है, इसलिए यह तय है कि कम से कम कुछ और दिनों तक गतिरोध जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि प्रबंधन समिति की बैठक दूसरी बार रद्द की गई है। इस बार समिति के सदस्यों को दिए गए पत्रों में बैठक स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। पत्र में सिर्फ इतना कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दी गई है। इस साल रथयात्रा के बाद प्रबंधन समिति की बैठक 27 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। इसी तरह बनकलागी अनुष्ठान नीलाद्रि बिजे के बाद से नहीं हो रहा है। इस अनुष्ठान के लिए दिन निर्धारण को लेकर निर्णय नहीं हो पाने से गतिरोध बरकरार है।
गौरतलब है कि 28 जुलाई को हुई नीति उपसमिति की बैठक के बाद श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा था कि अनुष्ठान पर निर्णय एक अगस्त को होने वाली प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जाएगा।