-
11,12 और 13 दिसंबर को होगी श्रीहनुमत कथा
भुवनेश्वर। विश्व प्रसिद्ध युवा क्रांतिकारी संत और सनातन धर्म के ध्वजवाहक पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज बागेश्वर धाम सरकार की तीन दिवसीय दिव्य श्री हनुमत कथा ओडिशा में पहली बार होने जा रही है। बागेश्वर धाम सरकार ने ओडिशा के बागेश्वर धाम भक्त मंडल के उमेश खंडेलवाल, निवेदिता सिंह, संजयोगिता सिंह सहित प्रमुख टीम को कथा के लिए अनुमति देकर श्रीफल स्वीकार कर लिया है। ओडिशा का शिष्य मंडल लंबे समय से बागेश्वर सरकार की कथा की तारीख लेने प्रयासरत था, लेकिन अब यह तारीख मिल जाने से शिष्य मंडल में उत्साह और खुशी छा गई है। बागेश्वर सरकार की तीन दिवसीय श्रीहनुमत कथा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उमेश खंडेलवाल और निवेदिता सिंह सहित उनकी पूरी टीम तैयारियों में जुट गई है। बताया गया है कि 11,12 और 13 दिसंबर 2023 को श्रीहनुमत कथा भुवनेश्वर में आयोजित होगी। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।