-
देव जलाशय से शाखा नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से थे नाराज
बारिपदा। मयूरभंज जिले के करंजिया में देव सिंचाई परियोजना के अधीक्षण अभियंता को गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों के कोप का भाजन बनना पड़ा। गुस्साए लोगों ने करीब तीन किलोमीटर तक अधीक्षण अभियंता को पैदल चलाया। बताया जाता है कि देव जलाशय से शाखा नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से ग्रामीण नाराज हैं।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में देव जलाशय से बांध की मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया था, लेकिन शाखा नहरों में पानी नहीं मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। कहा जा रहा है कि बारिश का पानी खेती के लिए पर्याप्त नहीं था। सूखी नहरों ने ग्रामीणों को बहुत निराश कर दिया था। इससे गांव में व्यापक आक्रोश फैलता गया। इस बीच कल रविवार को करंजिया ब्लॉक के पूर्व समिति सदस्य गुनाराम साई के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जुटे। बाद में उन्होंने देव सिंचाई परियोजना के अधीक्षण अभियंता बिक्रम केशरी मल्लिक को करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चलवाया। साई ने कहा कि हमारी मांग नहरों में पानी की तत्काल अस्थायी व्यवस्था करने की है, ताकि किसान कृषि गतिविधियां शुरू कर सकें।
इधर, अधीक्षण अभियंता मल्लिक ने कहा कि अगर वे हमें लिखित में अपनी शिकायत देंगे तो हम इस पर उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे। तभी शाखा नहरों को पानी मिलेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे उत्तरी नहर में पानी नहीं छोड़ने देंगे।