भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संसद का मानसून सत्र को काफी महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में जनता से जुड़े अनेक बिल लाए जाएंगे।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि सावन के पवित्र मास में प्रारंभ हुआ संसद का यह मानसून सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र के मंदिर में जनहित के अनेकों पवित्र कार्य करने लिए इससे उत्तम अवसर दूसरा नहीं हो सकता।
इस सत्र में जनता से जुड़े अनेकों बिल लाए जा रहे हैं। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल, डैटा प्रोटेक्शन बिल, जन विश्वास बिल जैसे कई भविष्योन्मुखी और परिवर्तनकारी बिल देश को एक नई दिशा देने वाली है। उन्होंने सांसदों से अपील की है कि सभी सांसद इस सत्र में सार्थक चर्चाओं के माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनहित से जुड़े कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाएं।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
