-
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री से मिले सामाजिक कार्यकर्ता
-
बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या को लेकर भी कराया अवगत
भुवनेश्वर। कंधमाल जिले में धड़ल्ले से धर्मांतरण हो रहा है। राज्य में गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून होने के बावजूद भी इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। इस कारण बिना किसी रोकटोक के धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। यदि यही स्थिति जारी रही, तो आगामी दिनों में कंधमाल की स्थिति भयानक हो जाएगी। इसी मांग को लेकर कंधमाल के शिवाशीष पंडा के नेतृत्व में जिले के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता केन्द्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय से मिले। इन कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चार दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उनके कंधमाल दौरे के समय उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया।
इसके अलावा इस प्रतिनिधिदल ने केन्द्रीय मंत्री राय को कंधमाल जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या निरतंर बढ़ने के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल व नेताओं के संरक्षण के कारण बांग्लादेशी घुसपैठिय़ों की संख्या कंधमाल में बढ़ रही है। इस मामले को भी उन्होंने गंभीरता से लेने के लिए अनुरोध किया।
इस प्रतिनिधिदल का नेतृत्व करने वाले पंडा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री राय ने ध्यान पूर्वक उनकी बातें सुनीं और इन मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times