भुवनेश्वर। लगातार चार साल तक ओडिशा में छात्र संसद का चुनाव बंद है। राज्य सरकार ने विभिन्न बहाना बना कर कैंपस में शैक्षिक वातावरण लाने की बात कर छात्र संघ चुनाव बंद किया था। लेकिन शैक्षिक वातावरण को दुरुस्त करना तो दूर की बात है, उत्कल विश्वविद्यालय व ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय का नैक रैंकिंग घट गया। विभिन्न महाविद्यालयों से रैगिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं और इसके पीछे बीजद का छात्र इकाई शामिल मिल रहा है। कैंपस में गुंडाराज कायम करने के लिए राज्य का छात्र संसद चुनाव बंद किया जा रहा है। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्य में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करती है। राज्य सरकार छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा करने की मांग परिषद कर रही है। परिषद के प्रदेश मंत्री अरिजित पटनायक ने यह मांग की।
परिषद के महानगर कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में पटनायक ने कहा कि इसके साथ साथ राज्य में विभिन्न महाविद्यालय व विश्वविद्यालय़ों में खाली पड़े अध्यापकों के पदों को भरने की हम मांग करते हैं। यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों में परिषद के कार्यकर्ता नवीन निवास का घेराव करेंगे।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
