-
दोनों वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
भुवनेश्वर। एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में कटक बारबाटी के विधायक मो मुकिम और पूर्व विधायक चिरंजीब बिश्वाल को आज शनिवार को ओडिशा कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया। दोनों वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) के समक्ष दोनों नेताओं की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर दोनों नेताओं से जवाब मांगा गया था। हालांकि, डीएसी ने जवाबों को असंतोषजनक पाया जिसके बाद समिति ने दोनों को निलंबित करने का फैसला किया।
एआईसीसी के सदस्य व सचिव-डीएसी तारिक अनवर ने एक बयान में कहा है कि दोनों नेताओं से प्राप्त उत्तरों पर सावधानीपूर्वक विचार किया गया और असंतोषजनक पाया गया। तदनुसार, डीएसी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस साल मई में पूर्व विधायक चिरंजीब बिस्वाल और कटक-बारबाटी विधायक मोहम्मद मुकिम को राज्य में नेतृत्व के मुद्दे पर उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की था। हालांकि इस नये घटनाक्रम पर बिस्वाल और मुकिम की टिप्पणी नहीं मिल पाई थी।
Posted by: Desk, Indo Asian Times