इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधा ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक असाधारण व्यक्तित्व, स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व को भारतीयता और भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराया। अपनी वाणी तथा कर्मों से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की चेतना जागृत करने वाले ऐसे राष्ट्रपुरुष की पुण्यतिथि पर उनके चरण वंदन करता हूं। स्वामी जी के कालजयी विचारों से प्रेरित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आज समृद्ध, सशक्त और विकसित भारत की मज़बूत नींव तैयार कर रही है। अपनी संस्कृति और संस्कारों पर गर्व करने के साथ हम अपनी उच्चतम संभावनाओं की ओर बढ़ें यही स्वामी जी जैसे युगद्रष्टा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।