-
परिवहन विभाग निःशुल्क उनके गांव तक पहुंचाएगा शव
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
पिछले माह बालेश्वर के बाहनगा रेल स्टेशन पर हुए भीषण हादसा मामले में मारे गए और 29 शवों की पहचान कर ली गई है। पहचान न हो पाने वाले 81 शवों को भुवनेश्वर के एम्स में रखा गया था। इसमें से 29 शवों की डीएनए रिपोर्ट आ जाने के कारण उनकी पहचान हो गई है। अब इन शवों उनके परिवार को सौपा जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा उनके गांव तक यह शव निःशुल्क पहुंचाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 शवों में से एक शव मयूरभंज जिले का हैं, जबकि शेष बिहार व पश्चिम बंगाल के हैं। परिवहन विभाग द्वारा इन शवों को पहुंचाने का व्यय वहन किया जाएगा। अधिकारियों की सूचना के बाद मृतक के परिजन शव लेने के लिए आज सुबह एम्स भुवनेश्वर पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि जिन शवों को उनके रिश्तेदार नहीं ले जाएंगे, उनका अंतिम संस्कार भुवनेश्वर में किया जाएगा।
Posted by: Desk, Indo Asian Times