-
कहा- इकोनॉमी बढ़ती है, तो रोजगार भी बढ़ता है और रोजगार के साधन भी बनते हैं
हेमन्त कुमार तिवारी, भवानीपाटणा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज महाजनसंपर्क रैली में कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए जमकर बरसे तथा कांग्रेसी नेताओं की जानकारी पर अंगुली भी उठाई। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से कह रहा हूं कि आओ मेरे साथ चर्चा करो, आंकड़ों के साथ चर्चा करो। आज अमेरिका कह रहा है कि 10 लाख लोगों को रोजगार देने का काम भारत कर रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेता नहीं जानते कि जब इकोनॉमी बढ़ती है, तो रोजगार भी बढ़ता है और रोजगार के साधन भी बनते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, प्रधानमंत्री के लिए सांप, बिच्छू, नीच, अनपढ़, चाय वाला जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, लेकिन उन्हे मालूम नहीं है कि तुम्हारे बोलने से कुछ नहीं होता, देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी के साथ है।
मोदी ने भारत को नई दिशा दी
नड्डा ने कहा कि आज से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की धरती पर गए। दुनिया के जाने-माने आर्थिक जगत से संबंधित नेताओं से मुलाकात की और आज दुनिया मानती है कि मोदी जी के नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है, एक नई ताकत दी है।
मोदी की प्रशंसा से कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ मचती
उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मोदी की प्रशंसा होती है, तो यहां कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ मचती है। उनको पसंद नहीं आता कि दुनिया में मोदी जी की प्रशंसा हो रही है, देश की प्रशंसा हो रही है।