-
वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढाएंगे गरिमा
-
केंद्रीय रेलमंत्री व सांसद समेत छह हजार से अधिक लोग होंगे शामिल
बालेश्वर। बालेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक मेगा कार्यक्रम 21 जून को आयोजित किया जायेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल की ओर से नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 5:00 बजे से बालेश्वर के परमिट फील्ड ग्राउंड में बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेगा कार्यक्रम का आयोजित होगा। इस दौरान अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और स्थानीय सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी योग दिवस समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे।
स्थानीय निवासियों और छात्रों सहित लगभग 6000 लोगों के परमिट ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करने की संभावना है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, अपति दिमाग को भी स्वस्थ रखता है। इसलिए इस योग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के शामिल होने की संभावना है। योग शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों रेल मंडल की तरफ से एक टी-शर्ट तथा योगा मैट प्रदान किए जाएंगे।
बताया गया है कि कल मंगलवार को रथयात्रा के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री बाहनगा में हुए रेल हादसे के दौरान लोगों को बचाने में योगदान करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह का आयोजन बाहनगा में किया जाएगा।