भुवनेश्वर। भीषण रेल हादसे के बाद बालेश्वर जिले के बाहनगा बाजार स्टेशन पर अब कोई ट्रेन रुकेगी नहीं। बताया जाता है कि सीबीआई की जांच जारी रहने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने यह जानकारी दे हुए बताया कि बाहनगा बाजार स्टेशन पर मेमू, एक्सप्रेस या पैसेंजर ट्रेन नहीं रुकेगी। इस स्थान पर सीबीआई जांच कर रही है। इस कारण जांच जारी रहने के कारण रिले पैनल को सिल किया गया है। यही कारण है कि बाहनगा बाजार स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। अगले आदेश तक यह स्थिति रहेगी।