भुवेनश्वर। मोदी सरकार ने ओडिशा का सम्मान, गौरव व ओड़िया अस्मिता को प्राथमिकता देते हुए गत 9 सालों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में ओडिशा के 3 करोड़ 25 लाख हिताधिकारियों को एवं ढेंकानाल जिले में 10 लाख हिताधिकारियों के लिए प्रति व्यक्ति मासिक चावल के लिए प्रति माह 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है। गुरुवार को ढेंकानाल जिले के परजंग विधानसभा सीट के कंकड़ाहाट में आयोजित गरीब कल्याण जन समाबेश कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातं कहीं।
उन्हंने कहा कि मोदी सरकार का 9 साल पूरा हुआ है। गत 9 सालों के कार्यों की समीक्षा करने पर अनेक गरीब कल्याण योजनाओं को लाग किया गया है। ढेंकानाल जिले में जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री आवास योजना में गरीब लोगों को जिले में 80 हजार तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 10 हजार घर प्रधानमंत्री ने दिया है ।