-
काशीपुर, पद्मपुर, गुणुपुर व विषम कटक प्रखंड के विकास कार्यों की समीक्षा
-
काशीपुर में कालेज की स्थापना करने पर निर्णय शीघ्र
भुवनेश्वर। राज्य के 5टी सचिव वी के पांडिय़ान आज रायगड़ा जिले के दौरे के दूसरे दिन काशीपुर, पद्मपुर, गुणुपुर व विषम कटक प्रखंड जाकर वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रुप से देखा तथा स्थानीय लोगों से उनके समस्या को लेकर चर्चा की।
वीके पांडियन ने काशीपुर में एक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा उसे शीघ्र समाप्त करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है। इसी तरह वह काशीपुर प्रखंड के खुरिगांव स्थित आदिशक्ति मिशन शक्ति के माताओं से मिले तथा उनके वारा संचालित केन्द्र को घूमकर देखा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री काशीपुर इलाके में शिक्षा के प्रसार केलिए विशेष महत्व दे रहे हैं। इस कारण यहां पर एक महाविद्यालय खोलने पर राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेने वाली है।