भुवनेश्वर- भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को एक पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किये गये पुलिस कर्मचारी का नाम अर्जुन कहंर है। वह राज्य पुलिस के स्पेशल स्क्वार्ड के एएसआई के रुप मे कार्यरत था। कटक स्थित पुलिस मुख्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कहँर पर काफी दिनों से भ्रष्टाचार का आरोप था। इस मामले में जांच चल रही थी। जांच समाप्त होने के बाद उन्हें निलंबित करने का निर्णय किया गया है। उनका अपराधियों के साथ सांठगांठ होने के संबंध में भी जांच के दौरान जानकारी मिली है। इसके बाद उन्हें निलंबन करने का निर्णय किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
