भुवनेश्वर – जगतसिंहपुर जिले में गायों की तस्करी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिले में पुलिस ने तीन पिकअप वैन के जरिये गायों की तस्करी करते समय वाहनों को बरामद करने के साथ साथ इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी सूत्र से जानकारी मिलने के बाद जगतसिंगपुर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के आलिपिंगल सड़क के पुल के पास गायों की तस्करी करने वाले तीन पिकअप वाहनों को रोका । वहां से 15 गौ वंशों को छुड़ाया गया। इस दौरान पुलिस ने पांच गौ तस्करों को भी गिरफ्कार किया है।
Check Also
भुवनेश्वर रैली में राहुल गांधी का हमला: “संविधान को कमजोर कर रही है भाजपा, सरकार उद्योगपतियों के लिए, जनता के लिए नहीं”
भुवनेश्वर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार …