-
घायल यात्रियों के लिए फ्री में बेडशीट व गमछा प्रदान किया
-
रक्तदान में भी बढ़कर लिया हिस्सा
कटक। बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे के बाद यहां के एससीबी मेडिकल में भर्ती मरीजों की सेवा के लिए महिला टीम विशेष कर लायन क्लब ऑफ कटक पर्ल, मातृशक्ति कटक के साथ चंहुमुखी सेवा प्रदान कर रही है। लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की अध्यक्ष अल्का सिंघी एवं पर्ल टीम के साथ रेड क्रॉस पहुंच कर सदस्यों ने रक्तदान किया एवं जो भी व्यक्ति रक्तदान करने के लिए पंक्ति में खड़े थे, उन्हें पानी बोतल ओआरएस वितरण किया गया।
आहत हुए यात्रियों को बेडशीट, गमछा प्रदान किया गया एवं सभी वार्ड्स के बाहर गर्मी में उपस्थित साधारण लोगों, डॉक्टर्स, नर्स, सिक्योरिटी गार्ड्स आदि को पानी के बोतल, बिस्कुट, केक एवं ओआरएस वितरण किया गया। इसके बाद रविवार को सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में कंचन अग्रवाल संगीता करनानी, गोपी मुंद्रा, राजीव करनानी के साथ खाने की सामग्री, कपड़े, चादर, गमछा और ओआरएस प्रदान किया गया। सम्पत्ति मोड़ा ने बताया कि आज महिलाएं कंधा से कंधा मिलाकर सेवा के साथ-साथ रक्तदान के लिए आगे आ रहीं हैं। उन्होंने महिलाओं के इस कार्य की सराहना की। इस पूरे कार्य में विशेष कर अल्का सिंघी, रश्मि मित्तल, कल्पना जैन, सन्तोष चाण्डक, पिंकी मोदी, कविता जैन, ऊषा धनावत, मंजू सिपानी का पूर्ण सहयोग रहा।