भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहनगा में रेल हादसे के बाद डटे रहे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का भी अंततः धैर्य टूट गया और वह अपने दिल की पीड़ा को रोक नहीं पाए। मीडिया से पीड़ित पारिवारों के बारे में बात करते समय वह रोने लगे। हालांकि फिर किसी तरह खुदको संभाला तथा अपना बयान पूरा किया।
दुर्घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए भावुक वैष्णव ने कहा कि जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों को उनके चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ फिर से मिलाने पर उन्होंने ध्यान केंद्रित किया है। उनको रोता हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
