भुवनेश्वर।,भीषण गर्मी के बीच राज्य के विभिन्न स्थानों पर घंटों तक बिजली न होने के कारण लोग हलाकान हो रहे हैं और अनेक स्थानों पर इसके खिलाफ आंदोलन भी कर रहे हैं, लेकिन राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देव ने पावर कट न होने की बात को फिर से दोहराया है।
इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में देव ने कहा कि ओडिशा की मीडिया पावर कट शब्द का जो इस्तेमाल कर रही है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि पावर कट होने का मतलब है कि हमारे पास कम बिजली है और हम बिजली को काट कर लोगों को कम समय बिजली उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है। वर्तमान में कुछ स्थानों पर दो से चार घंटे तक का बिजली नहीं रह रही है, वह बिजली के अभाव के कारण नहीं, बल्कि तकनीकी त्रुटियों के कारण है। तेज हवा चलने, ओवर लोडिंग, ट्रान्स्फार्मर जलने आदि विभिन्न कारणों से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसलिए यह पावर कट नहीं है, बल्कि तकनीकी त्रुटि है।