भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती के अवसर पर स्वातंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि करोड़ों देशवासियों के हृदय में देशभक्ति का दीप प्रज्ज्वलित करने वाले स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन। सावरकर जी की अद्भुत सोच, विचारधारा और दूरदृष्टि ने स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती देने के साथ-साथ देश को भी एक नई दिशा दी। उन्होंने अपना जीवन भारत की स्वतंत्रता और संस्कृति की रक्षा में समर्पित कर दिया था। सशक्त भारत के उनके विचार आज भी प्रासंगिक और देशवासियों की प्रेरणा है।
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …