जलेश्वर। जलेश्वर युवा छात्र संगठन द्वारा अलग जलेश्वर अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर आज सोमवार को आहूत आठ घंटे के बंद असरदार रहा। बंद आज सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रभावी था। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान सुबह से ही बंद रहे। बंद समर्थकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे। जलेश्वर युवा छात्र संगठन ने सभी जलेश्वर वासियों के हित में बंद का आह्वान करते हुए बंद का समर्थन करने की अपील की थी। इस कारण बंद का असर देखने को मिला। हालांकि इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …