-
जून महीने में होगा मेधावी छात्रों का सम्मान
-
बाहुड़ा यात्रा में मुफ्त भोजन शिविर लगाने की योजना
कटक। कटक मारवाड़ी समाज की सत्र 2022-24 की आमसभा श्री गोपीनाथजी मंदिर प्रांगण स्थित मारवाड़ी क्लब में कल आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता करते किशन मोदी ने बताया कि पिछले सालभर के दौरान अनेक कार्यक्रम, जैसे मेधावी छात्रों का सम्मान, महिलाओं के लिए सावन मेला का कार्यक्रम, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मलेन, नए साल में थेरेपी का कैंप, सुंदरकांड पाठ, ब्लड डोनेशन कैंप एवं तीन हेल्थ कैंप आदि आयोजित किए गए। उन्होंने इन आयोजनों में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया।
इसके बाद सचिव हेमंत अग्रवाल ने पिछले साल में हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उपरांत आगामी महीनों में छात्रों के लिए होने वाले आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साल 2023 बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अब्बल नंबर से पास छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही जून महीने के अंत में बाहुड़ा यात्रा पर कैंप लगाकर यात्रियों को भोजन कराया जाएगा।
कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला ने आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया, जिसे सभा ने ध्वनि मत से पारित किया। सांगठनिक सचिव सचिन उदयपुरिया ने बताया कि कटक मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों के लिए आईडी कार्ड बनाने का काम जारी है एवं सभी सदस्यों को कार्ड बनाने के लिए मनोज नांगलिया से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के अलावा आगामी चुनाव में कोई अन्य कार्ड लाने की जरूरत नहीं होगी।
सभा के प्रारम्भ में अथितियों को मंचासीन कराने के उपरांत मुरारी अग्रवाल, सोनू शर्मा एवं भजन प्रवाहक कमल वशिष्ठ ने श्री गणेश वंदना की। पिछले एक साल के दौरान समाज में हुई गमी हेतु एक मिनट का मौन रखा गया। धन्यवाद प्रस्ताव के उपरांत सह भोज के साथ सभा कार्य का सम्पन किया गया।
शशिकांत शर्मा की सदस्यता बर्खास्त
इस आमसभा में कटक मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य शशिकांत शर्मा की सदस्यता को बर्खास्त करने का भी निर्णय लिया गया। बताया गया है कि विभिन्न मामलों को लेकर बनाई गई अनुशासन समिति के सामने शर्मा पेश नहीं हुए थे। इसके साथ ही अनुशासन समिति ने दावा किया है कि उनके द्वारा लिखे पत्रों में किए गए कई हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं और कइयों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सलाहकार रमन बागड़िया ने अध्यक्ष किशन मोदी की अनुमति से आमसभा में उपस्थित 267 सदस्यों के सामने उपरोक्त सदस्य को कटक मारवाड़ी समाज की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने हाथ उठाकर एवं हां में पूरा समर्थन दिया। बताया गया है कि इस प्रस्ताव के विरोध में एक भी सदस्य ने अपना हाथ ही नहीं उठाया।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 15 अप्रैल को हुई तीसरी कार्यकारणी बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुकूल शशिकांता शर्मा द्वारा लिखी गई चिठ्ठी के संदर्भ में बनाई गई अनुशासन समिति की रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष बिजय जालान ने अध्यक्ष किशान मोदी को प्रदान की, जिसे सभा के समक्ष मुख्य सलाहकार रमन बागड़िया ने पढ़कर सुनाया। बताया जाता है कि शर्मा को कई बार पेश होने के लिए मौका दिया गया, लेकिन वह अनुशासन समिति के समक्ष पेश नहीं हुए। इसलिए संगठन विरोधी विचारधारा एवं सदस्यों में आपसी मतभेद पैदा करवाने आदि करने आरोप में उपरोक्त सदस्य को कटक मारवाड़ी समाज की सदस्यता से सम्पूर्ण रूप से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। अनुशासन समिति ने अनेक लोगों से सवाल जवाब के दौरान यह पाया कि अनेक सदस्यों ने हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं और कुछ अन्य सदस्यों के पास इस प्रकार के पत्र की कोई जानकारी ही नहीं है।