-
तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की एक किलोग्राम 107 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। यह जानकारी आज यहां पुलिस ने दी। पुलिस ने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने शनिवार को भुवनेश्वर के यूनिट-8 इलाके के पास छापा मारा और एक ड्रग तस्कर के कब्जे से मादक पदार्थ जब्त किया। इस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ढेंकानाल जिले के रहने वाले चित्तरंजन साहू के रूप में हुई है। आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपी चितरंजन साहू यूनिट-8 इलाके में एक सरकारी क्वार्टर में किराए पर रहता था। वह राजधानी शहर के यूनिट-8 इलाके में पास में ही गैराज चलाता था।
एसटीएफ के एसपी किशोर पाणिग्राही ने कहा कि कल हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ब्राउन शुगर लाया था और भुवनेश्वर में यूनिट-8 इलाके में अपने घर में रखा है। इसके बाद, एक छापेमारी की गई तो उसके पास से 1 किलो 107 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई।
पाणिग्राही ने बताया कि आरोपी ढेंकानाल जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बालेश्वर जिले के एक व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीदने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमें मामले में एक पश्चिम बंगाल लिंक भी मिला है और इस संबंध में आगे की जांच चल रही है। एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि साल 2020 से लेकर अब तक टास्क फोर्स ने 69 किलो से अधिक ब्राउन शुगर या हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन, 113 क्विंटल गांजा, 750 ग्राम अफीम जब्त की है और 168 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।