-
माल परिवहन पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अगले आदेश तक अंतरराज्यीय बस परिचालन को बंद रखने का निर्णय लिया. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 23 मार्च की सुबह 11 बजे के बाद किसी अन्य राज्य से बस को ओडिशा के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही ओडिशा की बस को अन्य राज्य में जाने की अनुमति दी जाएगी. अगले आदेश तक यह नियम लागू रहेगा.
हालांकि माल परिवहन पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं है. द्रव्य व सेवा के लिए ओडिशा सरकार ने एक राज्यस्तरीय मानिटरिंग कमेटी का गठन किया है. आवश्यकता का आकलन करने के साथ-साथ द्रव्यों के परिवहन की निगरानी तथा दिक्कतों को दूर करने की दिशा में यह कमेटी कार्य करेगी.