-
50 हजार से अधिक वोटों से दीपाली को मिलेगी विजय – राजस्व मंत्री
भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजू जनता दल ने भारी मतों से जीतने का दावा किया है। राज्य सरकार में राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक ने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजद प्रत्याशी दीपाली दास 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर से विजयी होंगी। दीपाली को मतदाताओं ने पसंद किया है। मतदान का प्रतिशत बढ़ने के कारण जीत का अंतर भी बढ़ेगा। लोगों ने गत पांच बार से बीजद को समर्थन दिया है।
उधर, बीजद के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने भी कहा कि झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजद भारी मतों से विजयी होगी।
पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हमारे लिए सहायक सिद्ध होगा। जनादेश बीजद के समर्थन में जाएगा। दीपाली दास को लोगों ने आशीर्वाद दिया है। उसी आशीर्वाद के बल पर वह विजयी होंगी।