-
पहाड़ में सुरंग कर दिया जाएगा पानी
-
5-टी सेक्रटरी का गजपति जिले के दौरे का दूसरा दिन
भुवनेश्वर। गंजाम व गजपति जिले में जल उपलब्ध कराने के लिए पहाड़ में टनेल बनाकर छेलीगढ़ सिंचाई परियोजना के काम को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निर्देश दिया है। इसी क्रम में 5-टी सेक्रेटरी वीके पांडियन ने बुधवार को परियोजना इलाका के दौरा कर तुरंत इसका कार्य शुरू करने के लिए कहा।
अपने गजपति जिले के दौरे के दूसरे दिन छेलीगढ़ सिंचाई परियोजना इलाके का दौरा कर पांडियन ने अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने टनेल कार्य का निरीक्षण किया। इस सिंचाई परियोजना के कारण प्रभावित होने वाले लोगों की आपत्ति व शिकायत सुनकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया।
इसके बाद पांडियान ने गुम्मा में निर्माणाधीन बस अड्डे के कार्य को देखा। इसके बाद वह एक विद्यालय में जाकर निरीक्षण किया। इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से साथ उन्होंने चर्चा की। पारलाखेमुंडी स्थित प्रस्तावित बायपास रोड में भी वह गये और इसका काम शीघ्र शुरु करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
