-
ओडिशा में नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद किया दावा
भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजू जनता दल के सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद जदयू ने दावा किया कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के अगुआ बन गए हैं। जदयू ने दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा है कि विपक्षी एकता के अगुआ बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। ओडिशा जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। बिना व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं। हालांकि बीजद ने तीसरे मोर्चे के गठबंधन का प्रयास में जुटे विपक्षी दल और भाजपा से समान दूरी बनाए रखी है। आज भी मुलाकात के बाद नवीन पटनायक ने कहा कि यह सिर्फ दोस्ती के नाते मुलाकात थी, राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
