पुरी. विश्व विख्यात मानस साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहूत जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए सैंड एनिमेशन बनायी है. तीन से चार मिनट के विडियो में सपोर्ट जनता कर्फ्यू-सेव लाइफ संदेश के साथ कई जानकारियों की दी गयी हैं. अपने विडियो में मानस साहू ने कहा है कि कोरोनो वायरस ने दुनियाभर में आतंक पैदा कर दिया है, लेकिन हमें डरने की ज़रूरत नहीं है. डरने के बजाय हमें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए. इसलिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए. जनता कर्फ्यू के जरिए खुदको क्वारेंटाइन करते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.
Check Also
भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …