-
कुछ विदेश एवं कुछ देश के अन्य प्रांतों से लौटे हैं
संबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी काफी सतर्कता से अपना काम कर रहा है। फिलहाल संबलपुर जिला में कुछ 38 लोगों को घर पर ही आईसोलेट कर रखा गया है। जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। उन लोगों का इलाज कर रहे जिला के अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक दास ने बताया कि उनमें से 27 लोग विदेशी से लौटे हैं तथा अन्य देश के विभिन्न प्रांतों से ओडिशा पहुंचे हैं। अबतक उनका स्वास्थ्य ठीक है, गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है। इसके बावजूद सतर्कता के तौरपर आइेसोलेशन में उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
