-
एक दंपति ने घटना को दिया अंजाम
-
युवक की पहचान छुपाने के लिए शरीर के किए कई टुकड़े
मयूरभंज। झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला और उसके पति ने एक दर्दनाक घटना में ओडिशा के रायरंगपुर के एक युवक की हत्या कर दी और पीड़ित की पहचान छुपाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिये। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता की पत्नी इनुश्री ने मयूरभंज जिले के रायरंगपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति विक्की 20 मार्च से लापता है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, तो युवक की हत्या के बारे में पता चला।
बताया गया है कि रायरंगपुर कस्बे का रहने वाला विक्की उर्फ मोहंती करीब एक साल से जमशेदपुर के खुशबू सागर के साथ प्रेम संबंध में था। कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच असहमति के बाद विक्की ने कथित तौर पर महिला को धमकी दी कि वह अपने रिश्ते को अपने परिवार के सदस्यों के सामने प्रकट करे। धमकी से घबराई खुशबू ने अपने पति के साथ विक्की को मारने की योजना बनाई।
21 अप्रैल को उसने विक्की को जमशेदपुर स्थित अपने घर बुलाया और रात में उसकी ड्रिंक में कुछ मिला दिया। विक्की के सो जाने के बाद खुशबू और उसके पति कमलाकांत सागर ने पहले विक्की की हत्या की और बाद में उसके शरीर को आरी से कई टुकड़ों में काटकर तीन थैलियों में भर दिया।
रायरंगपुर एसडीपीओ गुकुलानंद साहू ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने शरीर के अंगों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बारिपदा एफएमटी भेज दिया। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त ब्लेड व एक बाइक जब्त की गई है। दंपति को रायरंगपुर की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
