भुवनेश्वर. ढेंकानाल टाउन थाना क्षेत्र के 55 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालेज बाइपास के निकट एक सड़क हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. गुरुवार तड़के एक पुलिस जीप व ट्रक के बीच सीधी टक्कर होने के कारण यह हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में मारे गये जवान का नाम भिकारी चरण है तथा वह ओडिशा स्टेट आर्मड पुलिस (ओएसएपी) के फर्स्ट बटालियन में डिप्टी सुबेदार के रुप में कार्य कर रहे थे. इस हादसे में घायल होने वाले तीन लोग इसी बटालियन के हृषिकेष सिंह, राजेन्द्र बिश्वाल व अश्विनी राउत हैं. घायलों को पहले स्थानीय ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां पर दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पुलिस कर्मचारी कटक से एक मिटिंग में शामिल होने के बाद पुलिस जीप से ढेंकानाल लौट रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर कालेज बाइपास के निकट ढेंकानाल से कटक की ओर जा रही एक ट्रक के साथ उनके जीप की सीधी टक्कर हो गई. घटनास्थल पर ही भिकारी की मौत गो गई. इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …