भुवनेश्वर. रायगड़ा जिला प्रशासन ने करोना के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 मार्च तक मां मझिघरियाणी मंदिर को भक्तों के लिए दर्शन बंद करने के निर्णय किया है. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान माता के मंदिर में जैसी रीति नीति के अनुसार पूजार्चना व दैनिक विधि की जाती है, वैसी पूजार्चना की जाएगी. केवल श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका नहीं मिलेगा.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …