भुवनेश्वर. अनुगूल जिले के सातकोशिया अभयारण्य के बहामुंडा सेक्शन में एक हाथी की मौत हो गई है. हाथी की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच होने का अनुमान है. कुछ दिन पूर्व हाथी ने जब अनुगूल डिवीजन से सातकोशिया में प्रवेश किया था, तब उसके अस्वस्थ होने की बात का पता चला था. वन विभाग की टीम ने उसे ढूंढ कर चिकित्सा करने का प्रयास किया था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाये थे. बुधवार को वन विभाग की पाट्रोलिंग टीम ने इस अस्वस्थ हाथी को ढूंढने के बाद उसकी चिकित्सा की लेकिन हाथी की मौत हो गई. सातकोशिया के प्राणी चिकित्सक ने प्राथमिक रिपोर्ट में कहा है कि हाथी के पेट के नीचले हिस्से में एक क्षत हो गया था. इस कारण सेप्टिसेमिया होने के कारण उसकी मौत हो गई है. सातकोशिया के डीएफओ ने बताया कि हाथी के पोस्टमार्टम के बाद ही उसके मौत के कारण की सही जानकारी मिल पायेगी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …