भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे पालतू जानवरों को अपने छोटे बच्चे की तरह रखें. जिस तरह से मुश्किल के समय अपने बच्चों को आप घर से बाहर नहीं भेजते हैं, ठीक उसी तरह कोरोना को लेकर पालतू जानवरों को सड़क पर न छोड़े. यह बातें राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने कहीं. बताया जाता है कि घर में पाले गये कुत्ते या बिल्लियों से कोरोना नहीं फैलता है. इस कारण इस तरह के पशुओं को कोरोना के भय से घर से बाहर न निकालें. इस संबंध में राज्य के मत्स्य व पशुपालन विभाग की ओर से भी राज्य की जनता अपील की गई है. मत्स्य व पशुपालन विभाग के सचिव ने राज्य के समस्त जिलों के वेटेनरी आफिसरों को इस संबंध में पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के भय के कारण कुछ स्थानों से अपने परिवार में रखे गये पशुओं को बाहर छोड़ने का मामला सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह बीमारी मनुष्य से मनुष्य के बीच फैल रहा है. पशुओं से मनुष्य में संक्रमण होने का प्रमाण अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में पशुओं के साथ इस तरह का बरताव अच्छी बात नहीं है. ऐसे में विभाग के कर्मचारियों को लोगों को इस संबंध में जागरुक करने के लिए इस पत्र में कहा गया है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …