-
23 मरीज अब्जर्वेशन में रखे गये
-
अब तक 61 लोगों की हो चुकी है जांच
-
104 पर 12 हजार से अधिक आ चुके हैं काल
-
पंजीकरण कराने वालों की संख्या 2600 हुई
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना से पीड़ित मरीज ही हालत में सुधार है. वह नियमित सामान्य रूप से खाना-पीना कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने दी. आज यहां कोरोना को लेकर आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भगवान की दया से कोरोना पीड़ित के स्वास्थ्य में सुधार है और उम्मीद है कि वह बहुत ही जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे. बाग्ची ने बताया कि राज्य में अब तक 61 लोगों की जांच की जा चुकी है, लेकिन कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जारी हेल्पलाइन नंबर 104 पर अबतक 12 हजार से अधिक फोन आ चुके हैं तथा विदेश से लौटकर पंजीकरण कराने वालों की संख्या 2600 तक पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि अबतक 23 लोगों को अब्जर्वेशन में रखा गया है. इनमें अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
