-
नियमित सुचारू रूप से होगा पूजा-पाठ
-
भक्तों को दर्शन करने के लिए अनुमति नहीं
-
मंदिर, मस्जिद और गिरजाघरों पर भी नियम लागू
-
श्रीजगन्नाथ मंदिर में भी दर्शन स्थगित
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने ओडिशा में मंदिर, मस्जिद तथा गिरजाघर समेत सभी प्रकार धार्मिक स्थलों को एक अप्रैल तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. हालांकि इस दौरान संबंधित धार्मिक स्थलों पर संबंधित पूजा-पाठ नियमित सुचारू रूप चलते रहेंगे. सिर्फ श्रद्धालुओं के दर्शन को रोका गया है. यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ओडिशा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया है. इसमें सबको सहयोग करने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा सामाजिक दूराव से इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.
इधर, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डा किशन कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीजगन्नाथ मंदिर में भक्तों के दर्शन को आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के आशंका को ध्यान में रखकर पुरी श्रीमंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पर आगामी 31 मार्च तक रोक लगाने के लिए निर्णय किया गया है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीमंदिर की रीति-नीति अपने नियमानुसार चलती रहेगी. इसलिए सेवायत मंदिर के अंदर जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस बारे में सेवायतों के साथ बैठक की जाएगी.