-
सोरो में परंपरा के नाम पर हुआ आयोजन
-
इन दोनों शादियों को हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए ग्रामीण
बालेश्वर। बालेश्वर जिले के सोरो में आज एक अजीब घटना सामने आई है। आज भी यहां अंधविश्वास का बोलबाला दिखा। परंपरा निर्वहन के नाम आज यहां एक लड़के की शादी कुतिया के साथ और एक लड़की की शादी कुत्ते से कराई गई।
बताया जाता है कि आदिवासी समुदाय के लोगों में यह मान्यता है कि यदि किसी बच्चे का पहला दांत ऊपर के मसूड़े पर निकल जाए तो उसे तरह-तरह की बीमारियां हो जाती हैं। बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि बच्चे की शादी पेड़ या कुत्ते से करा दी जाए। ऐसी मान्यता है कि ऐसी शादी के बाद कुत्ता बीमार पड़ जाता है और मर जाता है। इससे बच्चे को कई तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
सोरो प्रखंड के शिंगाखुंटा पंचायत के बंधासाही गांव में आज ऐसी ही दो अजीबोगरीब शादियों का आयोजन किया गया। खबरों के अनुसार, यहां दारी सिंह के बेटे की शादी एक कुतिया से हुई थी, जबकि बुटू की बेटी की शादी एक कुत्ते से हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाता है। आज सुबह ग्रामीण इन दोनों शादियों को हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।