भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे श्रमिक यूनियन की ओर से रेल परिसर स्थित कार्यस्थलों पर कोरोना के प्रसार के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूनियन के मुख्यालय शाखा, भुवनेश्वर की ओर से रेल सदन स्थित मुख्यालय में इस दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए पोस्टर लगाये गये. इसके साथ ही कर्मचारियों को पंपलेट इत्यादि के माध्यम से स्वच्छता एवं सफाई का पालन कर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये गये. इस अवसर पर पूर्व तट रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पीसी नायक, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एचके दत्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात सहित कई अधिकारी व यूनियन के सदस्य उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …