भुवनेश्वर. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने कहा कि स्वस्थ लोगों को मास्क धारण करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ संक्रमित व्यक्ति ही मास्क पहने. इसके लिए आप चिकित्सक की सलाह लें. सामान्य लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस आंख और कान से भी अंदर जा सकता है. इसलिए लोगों को घबड़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आप सामाजिक दूराव पर ज्यादा जोर दें. जरूरत न हों तो बाहर न निकलें.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …