-
अब तक विदेश से लौटे 2131 लोगों ने कराया पंजीकरण
-
नवीन पटनायक ने स्वतः पंजीकरण कराने के लिए जताया आभार
-
सबसे अधिक पंजीकरण कराने वाले लोग खुर्दा जिला के
भुवनेश्वर. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज किये जा रहे हैं. सरकार के निर्देशानुसार अब तक विदेश से लौटे 2131 लोगों ने टोल फ्री नंबर 104 और वेबसाइट के जरिए अपना-अपना पंजीकरण करा चुके हैं. चर्चित चेहरे के तौर पर पंजीकरण कराने वाली मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन रहीं. वह भी होम क्वारेन्टाइन हैं. इससे पहले कल गजपति महाराज तथा महारानी ने स्वतः पंजीकरण कराया था. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर बहन के प्रति आभार जताया है कि वह पंजीकरण कराकर होम क्वारेन्टाइन हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से आग्रह कि वह सतर्क रहें. किसी को घबड़ाने की जरूरत नहीं है.
इधर, आज नियमित संवाददाता सम्मेलन में सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि विदेश से लौटे लोगों का पंजीकरण का सिलसिला जारी है. यह संख्या 2131 तक पहुंच गयी है. उन्होंने बताया इनमें सबसे अधिक लोग खुर्दा जिला से हैं. इसके बाद कटक, गंजाम और केंद्रापड़ा के लोग शामिल हैं. इस दौरान पंजीकरण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज मिश्र ने बताया कि प्रति घंटा 80 लोग अपना पंजीकरण करा रहे हैं. अब जानकारी के अनुसार 80 देशों से लौटे लोगों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से सबसे अधिक संख्या 20 फीसदी यूएई से आने वालों की रही. इसके बाद यूएस से नौ फीसदी, सउदी अबर से पांच फीसदी, यूको से चार फीसदी तथा फ्रांस से एक फीसदी लौटे लोग हैं. अब तक कुल 47 लोगों की जांच की गयी है, जिसमें से एक ही रिपोर्ट पोजिटिव आयी है. यह मरीज भी स्वस्थ है. वह ठीक से खा-पी रहे हैं.